धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, प्रतिनिधि। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के करीबी आजम खान से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर फहीम खान के खलेरा भाई शेर खान ने बुधवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। उच्च न्यायालय से शेर खान की जमानत हो चुकी थी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत में सरेंडर कर आरोपी शेर खान ने अधिवक्ता के जरिए बेल बांड दाखिल करने की अनुमति मांगी। अदालत ने आरोपी के बंध-पत्र को स्वीकार कर जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया। आरोपी के खिलाफ आजम खान ने भूली ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 2019 के अगस्त माह में दोपहर में जब वह अमन सोसाइटी से अपने घर जा रहा था तब चंदन, अजय, जैकी व सुल्तान ने उसे रोक कर पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की और कहा कि शेर खान का आदेश है जबतक तुम पैसा नहीं देगा तब तक...