पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत। शहर के चर्चित रंगदारी मामले में आरोपी विश्व हिंदू रक्षा परिषद के चार आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका प्रभारी सत्र न्यायाधीश विजय कुमार डूंगराकोटि ने खारिज कर दी। शहर के गौहनियां चौराहा के निकट रेस्टोरेंट चलाने वाले जुगजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 सितम्बर को वह रेस्टोरेंट पर थे। तभी वहां गौरव राणा, आशीष लोधी, शिवम सक्सेना व प्रिंस बजरंगी ने आकर दबंगई दिखानी शुरू कर दी। आरोप लगाया कि खुद को विश्व हिंदू रक्षा परिषद का पदाधिकारी बताते हुए 60 हजार की रंगदारी मांगी। चारों ने कहाकि अभी हमारे जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह भी आ रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह आ गए तो पूरे एक लाख रुपए देना पड़ेंगे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए डरा-धमका कर 60 हजार रुपए वसूल कर लिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की व...