धनबाद, सितम्बर 10 -- धनबाद, प्रतिनिधि राजगंज की एक फैक्ट्री संचालक से रंगदरी मांगने के मामले में सांसद ढुलू महतो की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर मंगलवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 सितंबर 2025 मुकर्रर कर दी। इस मामले में राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने ढुलू महतो, संटू महतो, आनंद शर्मा, सुखदेव महतो, केदार यादव, कमल कुमार पांडेय और रामेश्वर महतो के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...