खगडि़या, नवम्बर 16 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के परबत्ता हाट स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक से रंगदारी मांगने आये युवक को लोडेड कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक खनुआ राका गांव निवासी सुशांत कुमार मिश्र बताया जा रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक आदर्श कुमार ने बताया कि युवक हथियार से लैस होकर आया क मौक़े पर हॉस्पिटल संचालक से रंगदारी में एक हजार की मांग करने लगे क हॉस्पिटल संचालक द्वारा जब रंगदारी का विरोध किया तो इसी बीच युवक ने हथियार निकालकर भय दिखाने के लिये एक फायर किया। पर, संयोगवश गोली मिस कर गया क गोली को मिस होता देख हॉस्पिटल संचालक व कर्मी मिलकर उसे दबोच लिया तथा कट्टा छीनकर उसे रूम में बंद कर दिया। पुलिस को सूचना देकर उसे उसके हवाले कर दिया क इधर थानाध्यक्ष अरविंद...