सहरसा, सितम्बर 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती मशरफ चौक निवासी मीर फहीम अली ने ओवेश करणी उर्फ चुन्ना, मो अबु बकर उर्फ मुन्ना, मो सलाउ‌द्दीन, मो निजाम, मो साहबउ‌द्दीन , मो सरफराज , मीर शमीम, मीर नईम अहमद, तारीक, मिस्टर, मीर तनवीर, मो रजी, मो चपरू पिता सहित 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने आवेदन में बताया की सभी अपने-अपने पास खतरनाक हथियार रखकर मेरे घर के आगे गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद 112 नंबर डायल किया। पुलिस के आने पर जब मैं और मेरा दोनों बेटा बाहर निकले तो मो चुन्ना जान मारने की नीयत से मुझे मारने लगा। सबके सामने तीनों भाई धमकी दिया कि अभी तक रंगदारी का दस लाख रूपये क्यों नहीं दिए हो।आज तुम्हारी बेटी को उठा कर ले जायेंगे। इस बीच सरफराज जबरदस्ती मेरा मोबाइल छीनकर डाटा उड़ा दिया। चुन्ना और च...