सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- अखंडनगर। अखंडनगर थाना क्षेत्र के अलीपुर बाजार स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर शनिवार रात नौ बजे के करीब पहुंचे बाइक सवार तीन युवकों ने पंप कर्मचारी से 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी। इस बात को लेकर कर्मचारियों का बाइक सवार युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान एक बदमाश ने पंप कर्मी पर फायर कर दिया। घटना के बाद दो बदमाश मौके से फरार हो गए। जबकि एक पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर पंप कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ। पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने वहां मौजूद सेल्समैन शिवानंद तिवारी से 10 हजार रुपये रंगदारी के रूप में हर माह देने को कहा, इस बात को लेकर कर्मचारी और बाइक सवार बदमाशों से बहस हो गई। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने पंप मालिक को बुलावाने को बोले। ...