शामली, जनवरी 28 -- महिला राशन डीलर से रंगदारी मांगने और खुलेआम उसके बेटे की हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम उर्फ धुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी का धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी विधवा मुर्शिदा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया था कि वह राशन डीलर है। उससे हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी द्वारा कई बार दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई और रुपये नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी देता है। 25 जनवरी की दोपहर करीब सवा दो बजे उसका पुत्र अनस मस्जिद में नमाज पढ़कर बाहर निकला। तभी मस्जिद के बाहर हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी निवासी आर्यपुरी कैराना व निजाम निवासी मोहल्ला गुज्जरवाडा देवबंद जनपद सह...