पटना, नवम्बर 13 -- गर्दनीबाग पुलिस ने रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने के आरोपित जाफर अली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार कारतूस भी बरामद किया गया। मामला 10 अक्तूबर का है। आरोपित ने अनीसाबाद गोलंबर स्थित एक रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा किया था। रेस्टोरेंट संचालक ने जाफर अली के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अली नगर इलाके से उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।‌ गर्दनीबाग थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल अन्य पांच-छह फरार अभियुक्तों की ...