बक्सर, जून 27 -- इटाढ़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर-जलवांसी पंचायत अंतर्गत ओड़ी गांव मे रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार गांव के स्व. मुनीलाल का पुत्र मोहन लाल 13 डिसमिल जमीन श्रीकान्त पाल से खरीदा था। जिस पर पिलर गाड़ रहे थे। तभी गांव के ही बब्लू पाल, शशिकांत पाल सहित तीन लोग आए और पिलर तोड़ते हुए रंगदारी की मांग करने लगे। जिसको लेकर स्थानीय थाने में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...