हाजीपुर, अगस्त 25 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के कबिलपुरा गांव से रंगदारी मांगने के आरोप में बगलगीर 08 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें जयप्रकाश सहनी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बगलगीर चाचा से मिलने जा रहा था। घर के बगल में ही सड़क पर रोककर दुर्गा सहनी, चंदन सहित आठ आरोपियों ने रंगदारी में 15 हजार रुपए मांगा। नहीं देने की बात पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। रंगदारी का मामला है या कुछ और।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...