बेगुसराय, सितम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। महेशवाड़ा में इन दिनों अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। खुलेआम घर पर चढ़कर गोलीबारी व मारपीट कर लोगों से रंगदारी मांगना आम बात हो गयी है। ऐसी ही घटना शनिवार की रात महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-एक नौलखा तथा वार्ड नंबर-दो महेशवाड़ा में हुई। नौलखा वार्ड नंबर-एक की वार्ड सदस्या स्व. महेन्द्र महतो की पत्नी शांति देवी व महेशवाड़ा के कुशो साव की पत्नी प्रमिला देवी ने थाने में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। शांति देवी ने कहा है कि उनका पुत्र नवीन कुमार दरवाजे पर सोया हुआ था तथा वह वहीं बैठी थीं। रात करीब 12 बजे लगभग आधा दर्जन बदमाश आये और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी। बदमाशों ने कहा कि एक माह पूर्व दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी किन्तु अब तक रकम नहीं मिली है। इस...