पटना, जून 18 -- नौबतपुर मुख्य बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकाने बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया। व्यापारी मुख्य बाजार में पुलिस पीकेट बनाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे थे। व्यापारियों ने बताया कि नौबतपुर बाजार में रंगदारी की मांग को लेकर कई बार अपराधी खुलेआम गोलीबारी की है। मुख्य बाजार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद अपराधी बेखौफ बाजार में अपराध की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। 11 फरवरी 2024 को मुख्य बाजार के दवा व्यापारी डॉ. बृजभान प्रसाद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब जेल में बंद अपराधी बृजभान प्रसाद के बेटों को केस मैनेज करने का दबाव बना रहे हैं। थाना से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी मुख्य बाजार में पुलिस गलती नहीं बढ़ाई गई है। व्...