फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद बाजार के किराना व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को बाजार में घुमाते हुए घटनास्थल पर लेकर पहुंची। इससे बाजार में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी का सिर भी गंजा था। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने बुधवार को ओल्ड फरीदाबाद निवासी तुषार गुप्ता की शिकायत पर बाढ़ मौहल्ला निवासी विजय खटीक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी ने 15 अक्तूबर को पीड़ित दुकानदार से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस की पेशकश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस गुरुवार शाम को आरोपी को घटनास्थल का मौका मुआयना करवाने ...