खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि भरतखंड पुलिस ने बुधवार देर रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रंगदारी मांगने के मामले में एक प्रथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भरतखंड के इंदल पासवान के रूप में हुई है। भरतखंड थाना कांड संख्या 29/2025 रंगबाजी मांगने तथा आर्म्स एक्ट में इनकी तलाश थी।बताया गया कि जी एन बांध 50 किलोमीटर से 48 किलोमीटर के बीच कुल 1700 मीटर बांध का के जीर्णोद्धार कराया जाना था।इस हेतु भूमि पूजन कराया जा रहा था कि कांट्रैक्टर से स्थानीय मनचलों ने हथियार का भय दिखाकर रंगबाजी की मांग की थी। गत 26 मई को भूमि पूजन के समय यह घटना घटी थी। पीड़ित कांट्रेक्टर धनंजय सिंह ने भरतखंड थाना में आवेदन देकर रोहित चौधरी, नवनीत चौधरी,डब्लू चौधरी,टुनटुन यादव,इंदल पासवान पर रंगदारी मांगने और हथियार का भय दिखाने का म...