रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा थाना की पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में मो शहनवाज उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट के रहने वाले आरोपी शहनवाज ने डोरंडा सेटेलाइट कॉलोनी निवासी रतन कुमार से दस हजार रुपए की रंगदारी की मांग की थी। मामले में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दर्ज प्राथमिकी में रतन ने आरोप लगाया था कि बाइक सवार अपराधी उनके घर पहुंचे थे। गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर आरोपियों ने दस हजार रुपए हर महीने रंगदारी के रूप में मांगी थी। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...