रामगढ़, दिसम्बर 5 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। ग्राम सेवटा के दयन्त कुमार ने रंगदारी मांगने के लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि डॉ. मोहित ने उन पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। यह आरोप झूठा है और वह संबंधित व्यक्ति को व्यक्तिगत या सामाजिक रूप से जानते भी नहीं। उन्होंने कहा कि रांची रोड माल गोदाम के पास उनके संचालन में रॉयल पेपर बैंक्वेट हॉल में विवाह व पार्टी आदि का आयोजन होता है। जिसके कार्यों में वह व्यस्त रहते हैं। ऐसे में रंगदारी मांगने का प्रश्न ही नहीं उठता। दयन्त कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर सत्यता सामने लाने व दोषी पाए जाने पर दंड स्वीकार करने की बात कही है। साथ ही निर्दोष होने पर आरोप लगाने वाले के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करने की बात कही।

हिंदी हिन...