रामपुर, अक्टूबर 5 -- रामपुर। गंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काशीपुर निवासी नूर हसन का कहना था कि उसके गांव के कुछ लोग जमीनों की खरीद-फरोख्त करते हैं। उन्होंने सवा बीघा जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य के नाम करके बेच दिया। रंजिश मानने लगे। 14 सितंबर को वह पटवाई से शाम चार बजे अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में आरोपितों ने घेर लिया। अवैध असलहों के बल पर मारपीट की। 10 लाख की रंगदारी मांगी। उनकी जेब में रखे 700 रुपये भी लूट लिए। हत्या कर शव को नमक व तेजाब से गलाने व साक्ष्य मिटाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोर्ट के आदेश पर पटवाई थाना पुलिस ने काशीपुर गांव के नफीस, मोहम्मद अहमद, जहीर और बाबू फलाह के खिलाफ केस दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...