गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सिग्नेचर प्रॉक्सिमा-दो, सेक्टर-89 में गाड़ी सफाई के काम को लेकर रंगदारी (प्रोटेक्शन मनी) मांगने और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसका ताऊ का लड़का आकाश उर्फ आशु उससे यह रकम मांग रहा था। पुलिस चौकी सैक्टर-93 में छह नवंबर को दी गई शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता जो सोसाइटी में गाड़ी सफाई का काम करता है, उसे 22 अक्तूबर को उसके ताऊ के लड़के आकाश उर्फ आशु का फोन आया। आकाश ने धमकी दी कि अगर उसे सोसाइटी में काम करना है, तो उसे कमाई का 50 फीसदी हिस्सा प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देना होगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। छह नवंबर को जब शिकायतकर्ता काम कर रहा था, तभी एक बाइक और एक कार में 07...