रांची, फरवरी 27 -- रांची, संवाददाता। न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने गुरुवार को पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे तीन आरोपियों रामचंद्र मुखियार, करम सिंह मुखियार एवं विनय मछुवा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सभी आरोपी सोनाहातू थाना क्षेत्र निवासी हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता मृत्युंजय प्रसाद ने पक्ष रखा था। आरोप था कि सोनाहातु थाना अंतर्गत बांकू ग्राम निवासी शोशोधर महतो से फोन पर पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी थी। घटना को लेकर सोनाहातू थाना में 28 सितंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से सूचक, जांच अधिकारी समेत चार गवाहों...