अमरोहा, अगस्त 5 -- लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े होने की धमकी देकर हाशमी परिवार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग करने के मामले में पुलिस की धीमी गति से चल रही जांच फिलहाल जारी है। हालांकि पांचवें दिन भी इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। आरोपी का नंबर तभी से लगातार बंद आ रहा है। अन्य किसी नंबर से भी दोबारा रंगदारी से जुड़ी कॉल नहीं आई है। वहीं, पुर्तगाल से मिली धमकी के बाद खतरे को देखते हुए हाशमी परिवार के सभी सदस्य घर में ही नजरबंद हैं। पुलिस ने सभी के बाहर निकलने पर रोक लगा रखी है। कारोबारी या दवाखाने के लिहाज से अंजान लोगों से मुलाकात करने पर भी पाबंदी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला काजीजादा निवासी हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन व हाशमी दवाखाने के संचालक डा.सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डा.बु...