अमरोहा, अगस्त 7 -- लॉरेंस विश्नोई गैंग का हवाला देकर हाशमी परिवार से की गई दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग में सातवें दिन चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई, वह पुर्तगाल में एक्टिवेट हुआ है। सिलसिलेवार तरीके से आगे बढ़ रही पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ है। नंबर कौन चला रहा है, किस शहर में चल रहा है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। वहीं, मेटा की ओर से की गई इस पुष्टि के बाद पुलिस स्तर पर हाशमी परिवार की सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। घर पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। मोहल्ले में भी पुलिस टीम का मूवमेंट बढ़ गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादा निवासी हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन व हाशमी दवाखाने के संचालक डॉ.सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ.बुरहान उद्दीन हाशमी ...