अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र में रंगदारी न मिलने पर भायजुमो नेता पर फायरिंग के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर शिवम वाल्मीकि को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। हिस्ट्रीशीटर पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था। एक मई को गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे के पड़ाव पर शीशियापाड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवम वाल्मीकि को गोली मारी गई थी। इस मामले में बारहद्वारी निवासी भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष यश गोयल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यश को पुलिस ने जेल भेजा था। चार जून को यश की मां अनीता गोयल की ओर से शिवम समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें कहा कि यश धनीपुर मंडी स्थित आढ़त चलाता था। शिवम उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। घटना वाले दिन आढ़त से लौटने के दौरान आरोपियों ने यश को रोककर र...