गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रंगादारी नहीं देने पर दुकानदार को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने अदालत में गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने 20 महीने बाद मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है। शहीद नगर में रहने वाले इजहार के अनुसार वह टीला मोड़ क्षेत्र में सेटरिंग की दुकान संचालित करते हैं। आरोप है कि बीते साल पांच अप्रैल 2024 को वाजिद, हारून, अमरून, सुहैल निवासी गरिमा गार्डन पसौंडा उनकी दुकान पर पहुंचे और पांच हजार रुपये महीना रंगदारी की मांग की। इसके बाद चारों लोग दोबारा सात अप्रैल को फिर से उनकी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर चारों ने लाठी-डंडों से उनकी बुरी तरह से पिटाई की। शोर शराब होने पर आसपास के लोग जमा होने लगे, जिसके बाद चारों ...