बोकारो, अगस्त 3 -- पीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार में शनिवार को प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के तहत विद्यालयस्तरीय अंतर सदन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के चारों सदनों दामोदर सदन, कोयल सदन, शंख सदन एवं स्वर्णरेखा सदन से दस - दस छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने खूब मस्ती की। प्रतिभागियों ने उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को मेहंदी लगाकर अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कोयल सदन को प्रथम स्थान, शंख सदन को द्वितीय स्थान, स्वर्णरेखा सदन को तृतीय स्थान एवं दामोदर सदन को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। चारों सदनों को पुरस्कार देकर सम्मानित...