सहारनपुर, नवम्बर 26 -- एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर रंगदारी न देने पर मारपीट कर उसका प्रतिष्ठान ढहा देने का आरोप लगाया है। घटना गांव सड़क दूधली में हुई। थाना जनकपुरी में 10 को नामजद कराते हुए पीड़ित ने कई अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल है। कोतवाली सदर बाजार के गुरु अर्जुन नगर के निवासी सुरेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, उनका 11 सौ वर्ग गज में सड़क दूधली, कुम्हार मंडी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। जिसमें उनका नौकर हुसैन निवासी कैलाशपुर देख रेख करता है। आरोपी सड़क दुधली के रहने वाले हैं जो कई बार मारपीट, तोड़फोड़, गाली गलौज और रंगदारी मांगते चले आ रहे हैं। आरोप है कि आरोपियों ने 17 नवंबर 2025 की शाम लाठी, डंडों, सरियों से लैस होकर उनके प्रतिष्ठान पर हमला बोल दिया और सामान तोड़फोड़ व खुर्दबुर्द करते हुए टीन शेड,...