बदायूं, अक्टूबर 6 -- न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के आदेश पर हजरतपुर थाना पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ रंगदारी न देने पर घर में घुसकर किया हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के नगरिया खनू गांव के रहने वाले वीरेश न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के न्यायालय के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अपने घर पर थे, तभी पड़ोसी धर्मवीर, जदुवीर, बलवीर और दानवीर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हर महीने बीस हजार रुपये शराब पीने के लिए देंगे नहीं तो जान से मार देंगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू और डंडों से हमला किया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित की जान बचाई। घायल वीरेश का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़ित ने बताया कि उन्...