कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- पूरामुफ्ती थाने के पोंगहट पुल के समीप सोमवार सुबह रंगदारी देने से इनकार करने पर दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ कर बाइक मिस्त्री को जमकर पीटा। उसे काफी चोटें आईं हैं। लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चौकी बम्हरौली के उमरी गांव निवासी फैजान अहमद पुत्र कैसर अली बाइकों की मरम्मत करता है। उसने पोंगहट पुल के समीप दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि सोमवार सुबह वह एक बाइक की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान जेल से पेरोल पर छूट कर आया दबंग अपने तीन साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा और रंगदारी की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर उसने गाली-गलौच करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिटाई से उसे काफी चोटें आईं। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ घटना की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...