बदायूं, सितम्बर 14 -- बरेली बाईपास स्थित गोशाला के पास रंगदारी न देने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली इलाके के आरिफपुर नवादा के रहने वाले शरीफ हसन पुत्र फरीद हसन ने बताया कि वह पप्पू सैफी, नसीम और फरमान के साथ शाहिद चाय वाले के खोखे पर चाय पी रहा था। तभी आस मोहम्मद अपने साथ चार-पांच अन्य लोगों के साथ वहां आया और गालियां देते हुए रंगदारी की मांग करने लगा। उसने कहा कि जिस जमीन को हमने बिकवाया है, उसमें से उसे एक लाख रुपये रंगदारी चाहिए। इस पर शरीफ ने रंगदारी देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद आस मोहम्मद ने अपनी पेटी से तमंचा निकालकर गोली चला दी। यहां लोगों ने आरोपी को ललकारा, तो वह फायरिंग करता हुआ भाग निकला। सिविल लाइंस कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...