बागपत, जून 16 -- किसानों के खेतों की मिट्टी समतल करा रहे दो लोगों पर जानलेवा हमला किया। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर हफ्ता व रंगदारी मांग रहे थे। उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया, तो हमला बोल दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। काठा गांव के लखविन्द्र ने बताया कि विक्की के साथ खेतों को समतल करने का कार्य ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन से करता है। वर्तमान में उन्होंने सांकरौद निवासी किसान महेश और पाली निवासी किसान विक्रम प्रताप के खेतों को समतल करने का ठेका लिया हुआ है। आरोप लगाया कि कपिल उर्फ शेरसिंह निवासी पुराना कस्वा बागपत और जितेन्द्र उर्फ जित्तू निवासी अहेडा रोड बागपत पिछले कई दिनों से उससे हफ्ता व रंगदारी मांग रहे थे। उसने हफ्ता और रंगदारी से इंकार कर दिया। आरोप है कि गत 12 जो को जब वह ...