गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में 11वीं के छात्र से 12वीं के छात्र ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अपने साथी संग मिलकर उससे मारपीट की और पैसे न मिलने पर स्कूटी छीनकर उसे छोड़ दिया। 11 फरवरी की घटना में पीड़ित के पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खोड़ा क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी में रहने वाले घनश्याम तिवारी डेयरी चलाते हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं। 11वीं में पढ़ने वाला उनका बेटा वैभव 11 फरवरी की शाम सात बजे दूध सप्लाई करने स्कूटी से निकला था। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उन्होंने फोन किया। वैभव ने फोन उठाया, लेकिन ठीक से बात नहीं हुई। इसके बाद नंबर स्विच ऑफ आने लगा। उन्हें चिंता हुई तो पुलिस को सूचना दी। देर रात करीब 11 बजे वैभव बिना स्...