देवघर, जुलाई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना के चित्तोलोढ़िया गांव निवासी परमेश्वर कुमार राणा ने 2 नाजद व 6 अज्ञात के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि शनिवार रात परिवारजन घर में सोये थे। अचानक 12 बजे रात मुख्य गेट का दरवाजा जोर-जोर से पीट खोलने बोल रहा था। दरवाजा खोलने पर चित्तोलोढ़िया गांव निवासी विशाल मंडल, पिता- कैलाश मंडल, बंटी यादव, पिता- महेश यादव के अलावे 6 अन्य अज्ञात आंगन में घुस गये। जबरन गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे। बेरहमी से मारपीट के दौरान आरोपी विशाल मंडल ने रंगदारी के रुप में 50 हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर कमर से देशी कट्टा निकालकर जान मारने की नियत से छाती में सटा दी। रुपए घर से निकालने की बात कहकर घर में हल्ला करने लगा। हो-हल्ला सुनकर लोग पहुंचने लगे, जिसे देख सभी मौके से फरार हो...