मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भीखनपुरा चक अहमद के रहने वाले एक व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में संतोष कुमार ने बुधवार को सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कलमबाग रोड के रहने वाले एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। पुलिस को पीड़ित ने बताया है कि 17 नवंबर को अपने घर पर था। इसी बीच दिन के करीब तीन बजे आरोपित ने अपने मोबाइल नंबर से फोन करना शुरू कर दिया। कॉल नहीं उठाने पर धमकी भरा मैसेज भेजने लगा। इसका भी कोई रिप्लाई नहीं देने पर धमकी दी गई। पीड़ित का आरोप है कि पूर्व में भी रंगदारी को लेकर धमकी दी गई थी। इस संबंध में तुर्की थाने में एफआईआर दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...