बेगुसराय, नवम्बर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर में इन दिनों बदमाशों के द्वारा अपराध की नयी तरकीब से राहगीर से लेकर में छोटे-छोटे दुकानदारों में दहशत है। असल में नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर रेलवे गुमटी के समीप चाकू से जख्मी सब्जी बिक्रेता संतोष कुमार के द्वारा पुलिस को दिया गया बयान इसी की एक कड़ी बतायी जा रही है। सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी सब्जी बिक्रेता ने नगर थाने में 14 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सब्जी बिक्रेता ने कहा है कि वह वीरपुर थाना के छपकी गांव निवासी परमानंद महतो का पुत्र है। उन्होंने कहा है कि वे अपने गांव से सब्जी बेचने के लिए बेगूसराय प्रतिदिन शाम पांच बजे आते हैं व 11 बजे रात में घर जाते हैं। 12 नवंबर की रात 10 बजे एनएच-31 किनारे रेलवे गुमटी जाने वाली सड़क के मोड़ पर अपने ठेला पर...