गोपालगंज, जुलाई 13 -- भोरे। कटेया थाने के सुल्तानपुर गांव निवासी भीम शर्मा को मारपीटकर घायल करते हुए उनकी बाइक छीन ली गई। मामले को लेकर उसी गांव के अंकुश कुमारी बारी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि भीम शर्मा गत 9 जुलाई को महरादेऊर बाजार गए हुए थे।इसी दौरान आरोपितों ने रंगदारी की मांग करते हुए घटना को अंजाम दिया। ----- जमीन पर कब्जे के विरोध पर मारपीट कर चेन छीनी भोरे। पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर थाने के नोनिया छापर गांव के प्रमोद कुमार को मारपीटकर घायल करते हुए उनके गले से सोने की चेन छीन ली गई। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि प्रमोद की कुछ जमीन धरहरा गांव में है, जिसे वह बटाई पर दिए हुए हैं। उसी गांव के हिमांशु कुमार, मोनाल और गोपेश्वर सिंह उनकी जमीन पर कब्जा...