देवघर, अगस्त 11 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी इलाके में एक युवक से 50,000 रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पीड़ित नगर थाना के खुशी दत्त द्वारी लेन निवासी किशन सरेवार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मोनू मिश्रा उर्फ कुमार कन्हैया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 359/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 9 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। किशन सरेवार, पिता अभय शंकर सरेवार, खुशीदत्त द्वारा लेन, नगर थाना के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी बहन के घर रक्षा बंधन का त्योहार मना कर हरिहरबाड़ी से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान शयनशाला के पास रहने वाला मोनू मिश्रा उर्फ कुमार कन्हैया ने उन्हें रास्ते म...