देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक युवक के साथ मारपीट करने और उसकी चांदी की चेन छीनने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने जबरन 2000 की रंगदारी मांगने के बाद उस पर हमला किया और तीन हजार रुपये मूल्य की चांदी की चेन भी छीन ली। शिकायत में बताया गया है कि घटना दिनांक 10 सितंबर 2025 की है। महेन्द्र यादव अपने साथियों पवन मंडल, मिठु यादव और चुना यादव के साथ मोहनपुर हाट गया था। वापस लौटते वक्त दोनों मोटरसाइकिल कटौन के पास रुकीं, जहां सभी पेशाब कर रहे थे। इस बीच चुना यादव ने महेन्द्र यादव से रंगदारी के रूप में 2000 की मांग की। जब उसने मना किया तो चुना यादव ने उसे पकड़कर उठाया और मुंह पर कई बार जोरदार मुक्के मारे, जिससे महेन्द्र का गाल और चेहरा फुल गया। मारपीट के...