अररिया, सितम्बर 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। जनसुराज नेता व मटियारी पंचायत के निवासी मोहन आनंद पिता रंधीर झा ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर तीन लोगो के विरुद्ध रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व गालीगलौज करने एवं कार्यालय से हथियार के बल पर 70 हज़ार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...