देवघर, जून 12 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के सिविल लाइन बेला बगान देवान बाबा गली की निवासी रेखा देवी ने पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। रेखा देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मोहल्ले के ही हीरालाल राय ने उनसे एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। जब उन्होंने रकम देने से इंकार कर दिया तो मंगलवार को हीरालाल राय, मीना देवी, हिमांशु राय, सौरभ कुमार और डोली कुमारी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान हिमांशु राय ने रेखा देवी के गले से चेन और नकदी भी छीन ली। पीड़िता ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाना को दी, उसके बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...