नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। फर्श बाजार स्थित बिहारी कॉलोनी में रविवार रात रंगदारी न मिलने पर एक बुकी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने घर के बाहर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं और एक धमकी भरा पर्चा फेंककर फरार हो गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलते ही फर्श बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बुकी बंटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गों पर शक जताया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 17 अक्तूबर को हाशिम बाबा के करीबी गुर्गे सचिन उर्फ गोलू ने बंटी को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। बंटी ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। इसी का नतीजा रविवार ...