मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी नहीं देने पर फुटपाथी दुकान में काम करने वाले एक कर्मी मो. जावेद के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हमलावरों ने उसके पॉकेट से सात सौ रुपये और गले से चांदी का लॉकेट भी छीन लिया। घटना सात सितंबर की सुबह करीब दस बजे नई बाजार स्थित एक चाय की दुकान के पास की है। पीड़ित चंदवारा बाके साह चौक स्थित मुकररी मोहल्ले का रहने वाला है। वह मोतीझील स्थित एक फुटपाथी दुकान में काम करता है। मामले को लेकर उसने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें प्रोटेक्शन गैंग के तीन कोठियां के मो. इस्माइल, लक्की और बनारस बैंक चौक के अमान समेत 18 अज्ञात को आरोपित किया है। पीड़ित ने बताया कि तीनों आरोपी अपने अन्य 15 साथियों के साथ रास्ते में घेरकर पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन वह ध्यान नह...