नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वेस्ट विनोद नगर इलाके में 5 करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। मधु विहार थाना पुलिस ने पीड़ित का बयान लेने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित जितेंद्र कुमार गुप्ता बड़े भाई के परिवार संग एफ-79, पश्चिम विनोद नगर में रहते हैं। 12 जनवरी की रात 12:03 बजे मधु विहार थाना पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो प्रत्यक्षदर्शी हर्षित गुप्ता मौके पर मिले। हर्षित ने पुलिस को बताया कि वह गली में खड़े थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि बाइक पर सवार दो बदमाश आए। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। बदमाशों ने प...