गिरडीह, मई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मारपीट कर रुपए छीन लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के आईसीआर रोड निवासी शुभम पिलानिया की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शुभम ने कहा है कि वे वर्तमान में मंझलाडीह स्थित आरएस मेटल फैक्ट्री में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है। विगत कई दिनों से उनकी फैक्ट्री में आने वाले प्रति ट्रक से रंगदारी के रूप में एक हजार रुपए की मांग मंटु मल्लाह, बद्री मल्लाह का पुत्र, नवीन मल्लाह, सुधीर मल्लाह एवं अन्य अज्ञात 5-6 लोग कर रहे थे जिसे वे देने से इंकार कर दिये। इसी को लेकर वे सभी लोग फैक्ट्री आने वाले रास्ता को गड्ढ़ा कर अवरूद्ध कर दिया जिससे कोई ट्रक फैक्ट्री नहीं आ पा रहा था। पुलिस-प्रशासन को खबर कर...