सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- बथनाहा। थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रुपौली रूपहरा के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार पर रंगदारी नहीं देने पर स्थानीय निवासी नंदलाल सिंह के पुत्र अजय कुमार ने विद्यालय में सिर पर चाकू मारकर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। जख्मी प्रधानाध्यापक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा में भर्ती किया गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में दिए गये आवेदन में रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय परिसर में चाकू से सिर पर हमला करने तथा सरकारी कागजात को नष्ट कर देने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...