रांची, फरवरी 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सरना टोली में रहने वाले सोनू सिंह की दुकान पर अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर तोड़फोड़ किया। विरोध करने पर हमलावरों का नेतृत्व करने वाले गोलू शर्मा एवं अन्य ने अपशब्द कहे व मारपीट कर जख्मी कर दिया। सभी ने वहां मौजूद कई ग्राहकों के साथ भी मारपीट की। भागते समय अपराधियों ने दुकान के काउंटर में गल्ला में रखा 30 हजार रुपया भी लूट लिया। मामले में दुकान संचालक सोनू सिंह की लिखित शिकायत पर जोड़ा तालाब इलाके में रहने वाले गोलू शर्मा एवं अन्य के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर दुकान में रखे सामान को क्षतिग्रस्त करने, मारपीट कर जख्मी करने, गोली मारने की धमकी व गल्ला से रुपया लूटकर भाग निकलने का केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि गोलू पूर्व में भी उनकी दुकान से रंगदारी में जबरिया सामान लेकर...