गिरडीह, अप्रैल 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रंगदारी नहीं देने के कारण कोयला लदे ट्रक के चालक-खलासी के साथ मारपीट की गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुआं की है। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी मो रहमत अंसारी की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मोहलीचुआं निवासी मन्ना, विशाल व भुटका समेत 15-20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। मो रहमत का कहना है कि वह रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गिरिडीह कोलियरी से अपने ट्रक में कोयला लोड कर वह खलासी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी रिजवान अंसारी के साथ बिहार के जमुई जिले के चन्द्रमण्डी जा रहा था। इसी दौरान मोहलीचुआं के पास पहुंचा तो 15-20 लोग अपने हाथ में लिए लाठी, डंडा, तलवार व फरसा के बल पर ट्रक को रूकवा दिया और 20 हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा। रंगदा...