रांची, नवम्बर 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा के नॉर्थ ऑफिस पाड़ा में रहने वाले कुमार गौरव से मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी मिली है। मामले में सूचक की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि सूचक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाउसिंग कॉलोनी पटेल चौक के पास आवास संख्या बी-117 में कार्यालय का संचालन करते हैं। पिछले 12 नवंबर को दिन में उनके मोबाइल पर कॉल आया। उसने पैसा नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...