मेरठ, जून 23 -- मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम निवासी कपड़ा कारोबारी के रंगदारी नहीं देने पर शनिवार देर रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने मकान पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारोबारी ने पड़ोसी के घर में घुसकर जान बचाई। वारदात के बाद आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सराय बहलीम निवासी हाजी नदीम कपड़ों का कारोबार करता है। दो माह से व्हाट्सएप कॉल कर उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। न देने पर हत्या की धमकी दी। शनिवार देर रात कारोबारी अपने मकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। नदीम ने पड़ोसी के मकान में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। इस पर बदमाश स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। पूरी वा...