बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव की घटना बदमाशों ने की करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर उपमुखिया के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की सूचना है। पीड़िता गीता देवी ने बताया कि उनके पति रंजीत कुमार दिल्ली में काम करते हैं। 17 अगस्त की सुबह अनजान नंबर से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को प्रह्लादनगर निवासी बंडा उर्फ अवध बिहारी बताया था। सोमवार की रात बंडा अपने साथी पृथ्वी कुमार और 4-5 बदमाशों के साथ बाइक पर सवार होकर उनके घर के पास पहुंचा और बाहर से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। ...