देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। नगर थाना के सिंघवा निवासी राहुल महथा ने थाना में आवेदन देकर तीन नामजद पांच अज्ञात पर रंगदारी मांगने, नहीं देने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 22 नवंबर की है। बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था । उसी दौरान आरोपी सम्भव शेखर, रामानंद सिंह एवं रंजीता सिंह अपने साथ पांच युवकों को लेकर आये। 10 लाख रुपए रंगदारी के रुप में मांगने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी सम्भव शेखर ने साथ में लाये देशी कट्टा के बट से छाती में मार दिया । जिससे वह जमीन पर गिरा गया । इसके बाद अन्य लोगों ने भी उसके साथ मारपीट किया । उसके पॉकेट में रखे 38 हजार रुपए तथा गले में पहने सोने का चेन जिसका कीमत 80 हजार रुपए छीन लिया । सभी आरोपी नगर थाना के वीआईपी चौक मधुसुदन छौराठ गली निवासी बताया है। पुलिस ने मामले की ज...