कटिहार, सितम्बर 22 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी लालगंज पंचायत के रोशना में 10 हजार रुपए रंगदारी मांगने एवं रुपए नहीं देने पर पिकअप ड्राइवर और खलासी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिकअप ड्राइवर पंकज सिंह साकिन रोशना एवं खलासी सुरेंद्र यादव साकिन कौआ मोड़ थाना अमदाबाद ने बताया कि रोशना-लाभा सड़क के आरा मिल के समीप सड़क में पेड़ गिरने की सूचना पाकर गाड़ी लेकर तारापुर प्लांट के रास्ते जा रहे थे।इसी दौरान रोशना नया टोला निवासी वसीम आलम एवं परवेज आलम एवं अन्य तीन चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारी गाड़ी को रोक कर उक्त रास्ते होकर जाने की एवज में 10 हजार रुपए रंगदारी की मांग करने लगा। जिसको लेकर कहां सुनी होने के दौरान उक्त लोगों के द्वारा लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी तरह ज...